कौन हैं साई केतन राव की 'रूमर्ड गर्लफ्रेंड' शिवांगी खेडकर


Priya Singh
2024/07/07 08:51:34 IST

पेशे से एक्ट्रेस

    शिवांगी खेडकर जो कि पेशे से एक्ट्रेस है. इनको हाल ही में बिग बॉस के घर में देखा गया था.

Credit: Social Media

साई केतन को सपोर्ट

    एक्टर शिवांगी खेडकर शो में साई केतन राव को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं.

Credit: Social Media

कहां हुई मुलाकात

    शिवांगी और साई की मुलाकात साल 2021 में टीवी शो 'मेहंदी है रचनेवाली' में हुई थी.

Credit: Social Media

साई हुए इमोशनल

    शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई फिर इनकी दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया. बिग बॉस में शिवांगी को देख साई इमोशनल हो गए थे.

Credit: Social Media

साई के लिए इमोशनल पोस्ट

    शिवांगी ने साई केतन के घर के अंदर घुसने से पहले भी उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.

Credit: Social Media

शिवांगी है खास

    साई ने बताया था कि जब वो मुंबई आए थे तो शिवांगी ने उनके लिए काफी कुछ किया इस लिए वो उनके लिए काफी खास हैं.

Credit: Social Media

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

    शिवांगी को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वो भी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री कर सकती हैं.

Credit: Social Media

साई संग अनोखी केमेस्ट्री

    अगर शिवांगी शो में आती है तो हमें साई संग उनकी अनोखी केमेस्ट्री देखने को मिलेगी.

Credit: Social Media

28 साल की हैं एक्ट्रेस

    शिवांगी 28 साल की है और इनका जन्म 1 दिसंबर 1995 को इंदौर में हुआ था.

Credit: Social Media
More Stories