कौन हैं साई केतन राव की 'रूमर्ड गर्लफ्रेंड' शिवांगी खेडकर
Priya Singh
2024/07/07 08:51:34 IST
पेशे से एक्ट्रेस
शिवांगी खेडकर जो कि पेशे से एक्ट्रेस है. इनको हाल ही में बिग बॉस के घर में देखा गया था.
Credit: Social Mediaसाई केतन को सपोर्ट
एक्टर शिवांगी खेडकर शो में साई केतन राव को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं.
Credit: Social Mediaकहां हुई मुलाकात
शिवांगी और साई की मुलाकात साल 2021 में टीवी शो 'मेहंदी है रचनेवाली' में हुई थी.
Credit: Social Mediaसाई हुए इमोशनल
शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई फिर इनकी दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया. बिग बॉस में शिवांगी को देख साई इमोशनल हो गए थे.
Credit: Social Mediaसाई के लिए इमोशनल पोस्ट
शिवांगी ने साई केतन के घर के अंदर घुसने से पहले भी उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.
Credit: Social Mediaशिवांगी है खास
साई ने बताया था कि जब वो मुंबई आए थे तो शिवांगी ने उनके लिए काफी कुछ किया इस लिए वो उनके लिए काफी खास हैं.
Credit: Social Mediaवाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
शिवांगी को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वो भी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री कर सकती हैं.
Credit: Social Mediaसाई संग अनोखी केमेस्ट्री
अगर शिवांगी शो में आती है तो हमें साई संग उनकी अनोखी केमेस्ट्री देखने को मिलेगी.
Credit: Social Media28 साल की हैं एक्ट्रेस
शिवांगी 28 साल की है और इनका जन्म 1 दिसंबर 1995 को इंदौर में हुआ था.
Credit: Social Media