
जब शाहरुख खान को आंखों से दिखना हो गया था बंद! यूएस भागे थे एक्टर
Antima Pal
2025/04/24 18:09:41 IST

बॉलीवुड के किंग हैं शाहरुख
एक्टर को यूं ही नहीं बॉलीवुड का किंग कहा जाता है.
Credit: social media
दमदार एक्टिंग से जीतते हैं फैंस का दिल
शाहरुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से अपने फैंस बनाए हैं.
Credit: social media
60 की उम्र में भी है एकदम फिट
किंग खान 60 साल के होने वाले हैं, लेकिन इसके बावजूद एक्टर एकदम फिट नजर आते हैं.
Credit: social media
आंख से जुड़ी हो गई थी बीमारी
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार शाहरुख खान को आंख से जुड़ी एक बीमारी हो गई थी.
Credit: social media
साफ दिखना हो गया था बंद
जी हां इसके बाद किंग खान को आंखों से साफ दिखना भी बंद हो गया था.
Credit: social media
एक्टर को हुआ था मोतियाबिंद
शाहरुख खान को मोतियाबिंद हो गया था.
Credit: social media
सर्जरी के लिए गए थे यूएस
हालांकि इसके बाद एक्टर अपनी सर्जरी कराने के लिए यूएस गए थे.
Credit: social media
एक्टर की काफी चिंता करते हैं फैंस
बता दें कि शाहरुख खान की तबीयत खराब होने पर उनके फैंस काफी परेशान हो जाते हैं.
Credit: social media