करण जौहर की कार के पीछे क्यों भागे थे हीरामंडी के ताजदार


Priya Singh
2024/06/10 14:22:45 IST

ताजदार बलूच

    संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के ताजदार बलूच तो आपको याद ही होंगे.

Credit: Social Media

फेमस हो गए

    ताजदार का रोल एक्टर ताहा शाह ने निभाया था जो कि इस रोल के बाद काफी फेमस हो गए.

Credit: Social Media

स्ट्रगल स्टोरी

    एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया कि ये रास्ता उनके लिए आसान नहीं था.

Credit: Social Media

करण जौहर

    अभिनेता ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह करण जौहर की कार के पीछे भागे थे.

Credit: Social Media

ऑडिशन देना चाहते थे ताहा

    ताहा शाह ऑडिशन देना चाहते थे, इसलिए करण जौहर की कार के पीछे भागे थे.

Credit: Social Media

कार के पीछे भागे

    उन्होंने बताया कि जब करण ने उन्हें ऐसे देखा तो कार रोकी और उनको पानी पीने के लिए दिया.

Credit: Social Media

एक्टर ने बताया

    एक्टर ने बताया, 'अगले दिन उन्होंने मुझे धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म गिप्पी के ऑडिशन के लिए बुलाया जिसमें मुझे रोल भी मिला था.

Credit: Social Media

कैसे मिला रोल

    अभिनेता ने बताया इस तरह इनको फिल्मों में रोल मिला.

Credit: Social Media
More Stories