India Daily Webstory

‘पायर’ ने जीता tallinn black nights film में ऑडियंस अवार्ड


India Daily Live
India Daily Live
2024/11/24 22:29:44 IST
ऑडियंस अवार्ड

ऑडियंस अवार्ड

    राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी की नई हिंदी फिल्म ‘पायर’ ने साल 2024 ताल्लिन ब्लैक नाइट्स फिल्म महोत्सव में ऑडियंस अवार्ड जीता है.

India Daily
Credit: Pinterest
राजधानी ताल्लिन में आयोजित महोत्सव

राजधानी ताल्लिन में आयोजित महोत्सव

    उत्तराखंड पर बनी यह फिल्म राजधानी ताल्लिन में आयोजित महोत्सव में यह फिल्म एकमात्र एंट्री थी.

India Daily
Credit: Pinterest
दंपतियों की दुखद स्थिति की कहानी

दंपतियों की दुखद स्थिति की कहानी

    फिल्म में उत्तराखंड के दूर स्थित पहाड़ी क्षेत्रों में युवा संतानों के पलायन के कारण अकेले रह गए बुजुर्ग दंपतियों की दुखद स्थिति की कहानी है.

India Daily
Credit: Pinterest
महोत्सव के आयोजकों ने बताया

महोत्सव के आयोजकों ने बताया

    महोत्सव के आयोजकों की मानें तो, 28वें संस्करण के दर्शकों ने ‘पायर’ को अपनी पसंदीदा फिल्म के तौर पर चुना है.

India Daily
Credit: Pinterest
एक बुजुर्ग जोड़े की सच्ची कहानी

एक बुजुर्ग जोड़े की सच्ची कहानी

    हिंदी फिल्म में एक बुजुर्ग जोड़े की सच्ची कहानी को दिखाया गया है, जिनसे कापड़ी की मुलाकात साल 2017 में उत्तराखंड के पलायन के कारण मुनस्यारी गांव में हुई थी.

India Daily
Credit: Pinterest
पायर बनाने का विचार क्यों आया?

पायर बनाने का विचार क्यों आया?

    इस जोड़े के बीच के प्यार से वह काफी प्रभावित हुए, जिसके कारण उन्होंने पायर बनाने का विचार किया.

India Daily
Credit: Pinterest
‘पायर’ की कास्ट

‘पायर’ की कास्ट

    ‘पायर’ के लिए विनोद कापड़ी ने दो उत्तराखंड निवासियों, भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिक पदम सिंह और किसान हीरा देवी को चुना और इन दोनों ने ही पहले कभी एक्टिंग नहीं की है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories