कौन है वीर पहाड़िया, जिनका सारा अली खान के साथ डांस हो रहा वायरल?
Babli Rautela
2024/12/16 14:38:59 IST
स्काई फोर्स से डेब्यू
अक्षय कुमार ने आगामी फिल्म स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया फिल्म इडंस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.
Credit: Social Mediaवीर पहाड़िया
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे हैं.
Credit: Social Mediaभाई शिखर पहाड़िया
वीर पहाड़िया के बड़े भाई शिखर पहाड़िया भी एक एक्टर हैं जो इस समय एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को डेट कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaथिएटर और म्यूजिक का शौक
अमेरिका से पढ़ाई करते हुए वीर ने थिएटर भी सीखा है. और उन्हें म्यूजिक का भी शौक है.
Credit: Social Mediaहिन्दी पॉप गानों के लिए यूटयूब चैनल
वीर ने हिन्दी पॉप गानों के लिए अपना यूटयूब चैनल लॉन्च किया, जो आज उनके हजारों फैंस के बीच काफी पॉपुलर है
Credit: Social Mediaअसिस्टेंट डायरेक्टर
एक्टर के अलावा वीर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' फिल्म में भी काम किया है.
Credit: Social Mediaसारा अली खान को किया डेट
एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट करने को लेकर भी वीर पहाड़िया ने खूब लाइमलाइट में बटोरी है.
Credit: Social Media