18 साल की उम्र में ही इस पॉपुलर एक्ट्रेस का हो गया था तलाक
Antima Pal
2025/02/07 23:09:44 IST
तलाक से लगा था गहरा सदमा
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को वजह से उन्हें गहरा सदमा लगा था.
Credit: social mediaएक महीने तक कर लिया था खुद को लॉक
उर्वशी ढोलकिया ने खुद के एक महीने तक कमरे में बंद कर लिया था.
Credit: social mediaपर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल रही
प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल उर्वशी की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही है.
Credit: social media18 साल की उम्र में हुआ तलाक
एक्ट्रेस जब सिर्फ 18 साल की थीं जब उन्होंने अपने पति से नाता तोड़ लिया.
Credit: social mediaसिंगल मदर बनकर बेटों को पाला
इसके बाद उर्वशी ढोलकिया अपने दो बेटों को सिंगल मदर के रूप में पालने का फैसला किया था.
Credit: social mediaकमरे में कर लिया था खुद को बंद
अभिनेत्री ने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने खुद को एक महीने तक एक कमरे में बंद कर लिया था.
Credit: social mediaमाता-पिता बने सहारा
उर्वशी ने कहा 'अगर मेरे माता-पिता वहां नहीं होते, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करती.'
Credit: social mediaतलाक के बाद नहीं रहे कॉन्टेक्ट में
45 वर्षीय अभिनेत्री ने खुलासा किया कि तलाक के बाद उनके बच्चों के पिता भी कभी उनके कॉन्टेक्ट में नहीं रहे.
Credit: social mediaबेटे नहीं है अपने पिता के टच में
एक्ट्रेस ने कहा, “जब वे डेढ़ साल के थे तब से वे टच में नहीं हैं."
Credit: social media