ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक


Priya Singh
2024/01/11 20:12:19 IST

बॉलीवुड जोड़ी

    जैसे बॉलीवुड में कई सितारें अपनी जोड़ी के लिए जाने जाते हैं.

महंगे तलाक

    आज हम आपको बॉलीवुड के उन कपल का नाम बताएंगे जिनके अब तक सबसे महंगे तलाक हुए हैं.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान

    ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगे तलाकों में से एक है. इनका तलाक 400 करोड़ में हुआ था.

पायल खन्ना- आदित्य चोपड़ा

    पायल खन्ना ने जब आदित्य चोपड़ा से तलाक लिया तब उन्होंने 50 करोड़ रुपये लिए थे.

करिश्मा कपूर- संजय कपूर

    बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और संजय कपूर का भी तलाक 14 करोड़ रुपये में हुआ.

प्रभु देवा- रामलाथ

    प्रभु देवा और रामलाथ का तलाक 20-25 करोड़ रुपये में हुआ था.

अरबाज खान- मलाइका अरोड़ा

    अरबाज खान भले ही दोबारा शादी के बंधन में बंध गए है लेकिन जब उनका मलाइका से तलाक हुआ था उस दौरान 15 करोड़ लिए थे.

संजय दत्त-रिया पिलाई

    संजय दत्त-रिया पिलाई का 8 करोड़ में तलाक हुआ था.

सोहेल खान-सीमा सजदेह

    सोहेल खान और सीमा सजदेह का तलाक अभी हाल ही में हुआ है लेकिन इसकी राशि को बताया नहीं गया है लेकिन कहा जा रहा है कि काफी महंगा तलाक हुआ है.

More Stories