'छावा' से 'कैप्टन अमेरिका' तक, इस हफ्ते सिनेमाघरों मेंएक्शन और रोमांस का धमाका!
Babli Rautela
2025/02/13 07:33:50 IST
साहस, हंसी और रोमांचक कहानियां
इस हफ्ते सिनेमाघरों में साहस, हंसी और रोमांचक कहानियों का जमावड़ा है.
Credit: Social Media'छावा'
'छावा' फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दर्शाया गया है.
Credit: Social Mediaविक्की कौशल
विक्की कौशल ने फिल्म में निडर राजा की भूमिका निभाई है, जिसमें एआर रहमान का संगीत है.
Credit: Social Mediaकैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड
'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' में सैम विल्सन ने नया कैप्टन अमेरिका बनकर एक्शन का तड़का लगाया है.
Credit: Social Mediaराजनीतिक ड्रामा और एक्शन
फिल्म में राजनीतिक ड्रामा और एक्शन के दिलचस्प मिश्रण के साथ रेड हल्क का प्रभावशाली पदार्पण हुआ है.
Credit: Social Mediaब्रिजेट जोन्स: मैड अबाउट द बॉय
'ब्रिजेट जोन्स: मैड अबाउट द बॉय' में ब्रिजेट अपनी प्रेम-यात्रा को एक नए मोड़ पर ले आती हैं.
Credit: Social Mediaब्रिजेट अपने दुखद अतीत
फिल्म में ब्रिजेट अपने दुखद अतीत से उबरते हुए नए प्रेमियों से मिलती हैं.
Credit: Social Mediaब्रोमांस
मलयालम फिल्म 'ब्रोमांस' में बिंटो और उसके दोस्तों की रोमांचक यात्रा को दर्शाया गया है.
Credit: Social Mediaएक्शन, ड्रामा और कॉमेडी
'ब्रोमांस' एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का सही मिश्रण है, जो दोस्ती और साहस की परीक्षा लेता है.
Credit: Social Media