फिर हुई कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच नोकझोंक!
Vineet
2024/03/01 12:08:26 IST
ग्रोवर भी बोल
सुनील ने जवाब में कहा मैं आपको देखता रहता हूं.
Credit: Social MediaThe Great Indian Kapil Show Sharma and Sunil Grover seen together after 3 years
The Great Indian Kapil Show Sharma and Sunil Grover seen together after 3 years
Credit: Social Mediaकपिल और सुनील
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर से कॉमेेडी शो में साथ नजर आएंगे.
Credit: Social Mediaनया शो
दोनों The Great Indian Kapil Sharma Show में दिखेंगे.
Credit: Netflixनोकझोंक
शो शुरू होने से पहले एक बार फिर कपिल और सुनील के बीच नोकझोंक हुई है.
Credit: Social Mediaमजाक
हालांकि, ये नोकझोंक मजाक-मजाक में हुई है.
Credit: Social Media शो का प्रमोशन
दोनों नेटफ्लिक्स के सेट पर शो के प्रमोशन में पहुंचे थे.
Credit: Social Mediaसुनील का जवाब
कपिल ने कहा कि कहां थे आप मैं आपको तीन साल से बुला रहा हूं. कहां थें आप? इस पर सुनील का जवाब वायरल हो रहा है.
Credit: Social Mediaफिल्म और वेब सीरीज
कपिल ने आगे कहा वैसे तो मैं आपको फिल्मों और वेब सीरीज में देखता रहता हूं.
Credit: Social Media कपिल ने पूछा सवाल
इसके बाद कपिल ने पूछा आपने मेरी फिल्म देखी?
Credit: Social Mediaसुनील ने दिया जवाब
जवाब में सुनील ने कहा नहीं अभी नहीं. सुनील का जवाब सुन कपिल का मुंह बंद हो जाता है.
Credit: Social Media