बेटी के बाद अब मां श्वेता तिवारी ने दिया लिफ्ट में पोज, देखते ही उड़े सबके होश
Priya Singh
2024/07/01 14:17:27 IST
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
Credit: Social Mediaखूबसूरती से खींचती हैं ध्यान
एक्ट्रेस के अक्सर अपनी खूबसूरती और फिटनेस से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं.
Credit: Social Media43 साल की है श्वेता
अदाकारा भले ही 43 साल की है लेकिन उनकी सुंदरता देखकर कोई नहीं कह सकता है कि इनकी उम्र इतनी है.
Credit: Social Mediaलिफ्ट में पोज
एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ फोटो शेयर की है जिसमें वह लिफ्ट में पोज देती दिखाई दे रही हैं.
Credit: Social Mediaबला की सुंदर
डिवा इसमें बला की सुंदर लग रही हैं और नेटिजन्स इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप अपनी बेटी से दो साल छोटी दिखती हैं.
Credit: Social Mediaश्वेता तिवारी के आउटफिट
श्वेता तिवारी के आउटफिट की बात करें तो इन्होंने बेज रंग की वास्कट और मैचिंग फॉर्मल पैंट पहना है.
Credit: Social Media एक्ट्रेस का फिगर
तस्वीरों में एक्ट्रेस का फिगर काफी शानदार दिख रहा है.
Credit: Social Mediaफैंस के लिए पोस्ट
श्वेता तिवारी फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.
Credit: Social Media