हर एक्ट्रेस का एक सीजन होता है: तापसी पन्नू


Priya Singh
2024/12/14 23:18:09 IST

तापसी पन्नू

    तापसी पन्नू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं.

Credit: Pinterest

तापसी पन्नू से खास बातचीत

    एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि- कैसे उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखा, जहां आमतौर पर हीरो के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है. यह भी पूछा कि क्या तापसी बॉलीवुड में महिला किरदारों को बदलने की कोशिश कर रही हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए तापसी ने अपने अनुभव साझा किए.

Credit: Pinterest

तापसी पन्नू से किया गया सवाल

    तापसी पन्नू ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'इतनी बड़ी जिम्मेदारी तो नहीं ली थी, लेकिन कहते हैं न कि जब आपके पास कोई रास्ता नहीं होता, तो आप खुद ही अपना रास्ता बना लेते हैं. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ. मुझे वह तरह की फिल्में नहीं मिलीं, जिसमें मुझे बड़े-बड़े हीरो के साथ काम करने का मौका मिलता.

Credit: Pinterest

एक्ट्रेस ने बताया

    तापसी ने बताया कि उनके लिए यह एक परफॉरमेंस आधारित रास्ता था, जिसे आमतौर पर लड़कियां घबराती हैं.

Credit: Pinterest

तापसी आगे बोलीं

    तापसी ने आगे कहा, 'लड़कियां थोड़ी सी कतराती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म की सफलता या असफलता का पूरा दारोमदार उनके ऊपर न आ जाए. वे यह नहीं चाहतीं कि अगर फिल्म फ्लॉप हो, तो सारी जिम्मेदारी उनकी हो. यही वजह है कि लड़कियां बड़ी जिम्मेदारी लेने से डरती हैं. मैं कहूं तो, अभी भी लड़कियां घबराती हैं. तापसी के अनुसार, यह डर बहुत से एक्ट्रेसेस के मन में होता है, जो फिल्मों की जिम्मेदारी लेने से बचती हैं.'

Credit: Pinterest

तापसी पन्नू ने यह भी कहा

    तापसी पन्नू ने यह भी कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए कुछ अलग करने का प्रयास किया है, और यही कारण है कि उन्होंने उन फिल्मों को चुना जो आमतौर पर महिला अभिनेत्रियों के लिए नहीं होतीं. उनके किरदारों ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि इंडस्ट्री में महिला पात्रों के लिए एक नई दिशा भी दिखाई है.

Credit: Pinterest
More Stories