
'तारक मेहता' में लोगों को हंसाने के लिए इतनी फीस चार्ज करते हैं जेठालाल
Antima Pal
2025/04/19 17:10:52 IST

शो ने दर्शकों को खूब हंसाया
इस सीरियल ने सभी को खूब हंसाया है और इसकी फैन फॉलोइंग भी बहुत है.
Credit: social media
हर किरदार का है अलग फैन बेस
शो के हर किरदार का अपना एक अलग फैन बेस है.
Credit: social media
शो के हर डायलॉग है मशहूर
यहां तक कि शो के डायलॉग भी मशहूर हो चुके हैं.
Credit: social media
जेठालाल ने जीता सबका दिल
दिलीप जोशी शो का हिस्सा हैं और जेठालाल ने सबका दिल जीत लिया है.
Credit: social media
कमाल की एक्टिंग करते हैं दिलीप जोशी
शो में उन्होंने कमाल का काम किया है और कोई भी दिलीप के बिना जेठालाल की भूमिका की कल्पना भी नहीं कर सकता.
Credit: social media
एक एपिसोड से कितना कमाते हैं एक्टर?
लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रति एपिसोड कितना कमाते हैं?
Credit: social media
शो में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं एक्टर
रिपोर्ट के अनुसार, वह शो में सबसे ज़्यादा पैसे लेने वाले अभिनेता हैं.
Credit: social media
एक एपिसोड से कमाते हैं इतना
वह कथित तौर पर प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपये कमाते हैं.
Credit: social media