India Daily Webstory

सनी देओल एनिमल जैसी फिल्म करने के लिए तैयार, बस रख दी ये शर्त


Antima Pal
Antima Pal
2025/03/24 23:45:22 IST
sunny_(7)

सनी देओल ने दी कई हिट फिल्में

    सनी देओल ने शोबिज इंडस्ट्री में तीन दशक से ज़्यादा समय बिताया है.

India Daily
Credit: social media
sunny_(8)

दमदार अभिनय के लिए हैं पॉपुलर

    उन्हें सिर्फ़ अपने दमदार अभिनय के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दमदार ऑनस्क्रीन मौजूदगी के लिए भी जाना जाता है.

India Daily
Credit: social media
sunny_(9)

देशभक्ति की मजबूत थीम पर की कई फिल्में

    बॉर्डर, गदर और इंडियन सहित उनकी ज़्यादातर फ़िल्में देशभक्ति की मजबूत थीम पर बनी हैं.

India Daily
Credit: social media
sunny_(5)

एनिमल जैसी फिल्में करने के लिए हैं एक्साइटेड

    जाट के प्रचार के दौरान सनी से पूछा गया कि क्या वह फिल्म एनिमल में देखे गए किरदारों जैसे किरदार निभाने के लिए उत्सुक हैं.

India Daily
Credit: social media
sunny_(2)

बॉबी देओल आए थे फिल्म में नजर

    जिसमें उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी थे.

India Daily
Credit: social media
sunny_(6)

निगेटिव भूमिका में आए थे नजर

    बता दें कि उन्होंने रणबीर कपूर के साथ एक निगेटिव भूमिका निभाई थी.

India Daily
Credit: social media
sunny_(1)

एक्टर ने दिया ये जवाब

    सनी देओल ने कहा कि उन्हें इस तरह की भूमिकाएं निभाने में कभी कोई हिचकिचाहट नहीं होगी.

India Daily
Credit: social media
sunny

'भूमिका निभाना पसंद करूंगा'

    उन्होंने जवाब दिया, "मैं एक अभिनेता के तौर पर वह भूमिका निभाना पसंद करूंगा."

India Daily
Credit: social media
sunny_(4)

सनी के जवाब से फैंस हुए खुश

    मैं इसे एक किरदार कहूंगा और मैं निश्चित रूप से ऐसा करना पसंद करूंगा.

India Daily
Credit: social media
More Stories