India Daily Webstory

सनी देओल से लेकर रणदीप तक, 'जाट' में इन एक्टर्स की फीस सुन चकरा जाएगा दिमाग


Antima Pal
Antima Pal
2025/04/19 17:53:17 IST
jaat_(2)

सनी देओल ने की मेकर्स की जेब ढीली!

    चलिए आज जानते है कि फिल्म की स्टार कास्ट ने कितनी मोटी रकम वसूली है.

India Daily
Credit: social media
jaat_(1)

करोड़ों रुपए किए चार्ज

    सनी देओल ने 'जाट' के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए है.

India Daily
Credit: social media
jaat_(6)

सोमुलु बनने के लिए ली इतनी फीस

    फिल्म में सोमुलु की भूमिका निभाने वाले विनीत कुमार सिंह ने कथित तौर पर 1-2 करोड़ रुपये कमाए हैं.

India Daily
Credit: social media
jaat_(5)

1 करोड़ रुपये किए चार्ज

    'जाट' में सैयामी खेर 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

India Daily
Credit: social media
jaat_(9)

जगपति बाबू ने भी करोड़ों वसूले

    'जाट' में जगपति बाबू ने सत्यमूर्ति सीबीआई की भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

India Daily
Credit: social media
jaat_(3)

लाखों में ली फीस

    रेजिना कैसंड्रा ने अपने किरदार के लिए 80-90 लाख रुपये लिए हैं.

India Daily
Credit: social media
jaat_(7)

राम्या कृष्णन ने भी मोटी फीस की चार्ज

    फिल्म में वसुंधरा का किरदार दिग्गज अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने निभाया था. उन्होंने 10 लाख रुपए लिए है.

India Daily
Credit: social media
jaat_(4)

5-7 करोड़ रुपए किए चार्ज

    रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए 5-7 करोड़ रुपए लिए हैं.

India Daily
Credit: social media
More Stories