सुहाना खान का बॉसी लुक देख फैंस के उड़े होश


Antima Pal
2025/02/05 22:48:35 IST

सुहाना के हर एक लुक के फैंस कायल

    सुहाना खान अपने हर एक अवतार के चलते चर्चा में आ जाती हैं.

Credit: social media

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

    सुहाना खान ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के टीजर लॉन्च के लुक की अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Credit: social media

सुहाना ने बॉसी लुक किया फ्लॉन्ट

    इस दौरान वे अपना बॉसी लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.

Credit: social media

कॉर्सेट पहने काफी स्टनिंग लगीं सुहाना

    ग्रे कलर का कॉर्सेट पहने सुहाना काफी स्टनिंग लग रही हैं.

Credit: social media

फैंस ने फोटोज पर लुटाया प्यार

    सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Credit: social media

ब्लेजर में सुहाना लगीं बेहद स्टनिंग

    सुहाना खान के ब्लेजर का साइट कट डिजाइन उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

Credit: social media

गोल्डन कलर की ईयररिंग्स की पेयर

    इस आउटफिट के साथ सुहाना ने गोल्डन कलर की ईयररिंग्स पेयर की हैं.

Credit: social media

ब्लैक हील्स के साथ किया लुक पूरा

    ब्लैक हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है.

Credit: social media
More Stories