कोटा फैक्ट्री ही नहीं इन वेब सीरीज में दिखी है स्टूडेंट लाइफ, जान लीजिए नाम
Priya Singh
2024/06/21 08:28:41 IST
स्कूल लाइफ
स्कूल और कॉलेज के दिन हर किसी की लाइफ का सबसे खास पल होता है.
Credit: Social Mediaयादगार पल
ये ऐसा फेज होता है जिसकी मेमोरी हमारे साथ पूरी लाइफ रहने वाली है.
Credit: Social Mediaस्कूल-कॉलेज के दिनों की याद
अगर आप अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों को मिस कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जो कि आपको आपके स्कूल-कॉलेज के दिन याद दिला देंगे.
Credit: Social Mediaकोटा फैक्ट्री
पहला नाम कोटा फैक्ट्री का है जिसको देख आप अपने स्कूल के दिनों को काफी याद करने वाले हैं. इसका तीसरा सीजन भी जल्द आने वाला है.
Credit: Social Mediaक्रैश कोर्स
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है वेब सीरीज क्रैश कोर्स जिसको एक बार तो आपको जरूर देखना चाहिए.
Credit: Social Mediaगर्ल्स हॉस्टल
गर्ल्स हॉस्टल जो कि लड़कियों की हॉस्टल लाइफ के ईर्द-गिर्द घूमती है. यह वेब सीरीज आपको सोनी लिव या फिर टीवीएफ प्ले पर देख सकते हैं.
Credit: Social Mediaफ्लेम्स
फ्लेम्स वेब सीरीज में स्कूल के अलावा आपको वो ट्यूशन वाला क्यूट रोमांस देखने को मिलेगा. इस वेब सीरीज में रजत और इशिता की दोस्ती और प्यार की कहानी आपको काफी पसंद आएगी.
Credit: Social Mediaआई इमैच्योर
आई इमैच्योर जो कि स्कूल लाइफ पर बेस्ड है. इसमें 16 साल का लड़का जिसका नाम ध्रुव होता है. ध्रुव अपनी उम्र से जल्दी बड़ा होने के लिए कुछ ऐसे कदम उठा लेता है जो कि उसकी लाइफ को पूरी तरह से बदल देता है.
Credit: Social Media