जब सांवला रंग इस एक्ट्रेस के लिए बना आफत, झेले 1000 रिजेक्शन


Antima Pal
2025/03/18 19:22:52 IST

1000 ऑडिशन में हुई रिजेक्ट

    इस दौरान एक्ट्रेस ने 1000 ऑडिशन दिए

Credit: social media

सांवली स्किन बनी आफत

    लेकिन उनकी सांवली स्किन की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.

Credit: social media

शुरुआती दिनों में किया स्ट्रगल

    इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि, "जब आप पहली बार शुरू करते हैं, तो सब कुछ एक स्ट्रगल होता है."

Credit: social media

एक्ट्रेस खुद कर चुकीं बयां

    शोभिता ने कहा कि 'मैं फिल्मों से नहीं हूं'

Credit: social media

'मैं गोरी नहीं हूं'

    एक्ट्रेस ने बताया था कि 'मुझे याद है कि मेरे विज्ञापन ऑडिशन के दौरान कई बार मुझसे कहा गया था कि मैं गोरी नहीं हूं.

Credit: social media

सामने से कर दी गई बेइज्जती

    'मुझे सीधे मेरे चेहरे पर कहा गया था कि मैं उतनी सुंदर नहीं हूं, जैसा कि आप विज्ञापनों में देखते हैं.'

Credit: social media

मेड इन हेवन में आई नजर

    बता दें कि शोभिता 2019 में अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मेड इन हेवन में आई.

Credit: social media

इन फिल्मों में भी दिखा चुकी एक्टिंग का दम

    इसके बाद एक्ट्रेस मेजर, पोन्नियिन सेलवन 1 और 2, मेजर और द नाइट मैनेजर जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.

Credit: social media
More Stories