शोभिता को चढ़ी नागा के नाम की हल्दी, 4 दिन बाद बनेंगी दुल्हन
Babli Rautela
2024/11/30 08:58:32 IST
चैतन्य और शोभिता
चैतन्य और शोभिता ने कुछ महीनों पहले सगाई की थी. दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब पोज दिए थे.
Credit: Instagramनागा और शोभिता की हल्दी की रस्म
फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी की रस्म पूरी की गई.
Credit: Instagramट्रेडिशनल लुक में कपल
ये कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया. नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हन शोभिता ने अपनी हल्दी सेरेमनी में पीले रंग के आउटफिट पहने थे.
Credit: Instagramहल्दी के रस्म
शोभिता हल्दी के रस्म में एक्ट्रेस अपने माता-पिता के साथ अपने रिती रिवाज निभाती दिखीं.
Credit: Instagramहल्दी में रंगी सोभिता
एक्ट्रेस ने अपना ये लुक गोल्ड की ज्वेलरी के साथ पूरी किया है. तस्वीरों में वो हल्दी में रंगी नजर आ रही हैं.
Credit: Instagramचेयर पर हाथ जोड़कर बैठी शोभिता
शोभिता हल्दी के रस्म में एक चेयर पर हाथ जोड़कर बैठी हैं और उनकी फैमिली एक्ट्रेस पर पानी डालती हुई नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram