शोभ‍िता को चढ़ी नागा के नाम की हल्दी, 4 दिन बाद बनेंगी दुल्हन


Babli Rautela
2024/11/30 08:58:32 IST

चैतन्य और शोभिता

    चैतन्य और शोभिता ने कुछ महीनों पहले सगाई की थी. दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब पोज दिए थे.

Credit: Instagram

नागा और शोभिता की हल्दी की रस्म

    फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी की रस्म पूरी की गई.

Credit: Instagram

ट्रेडिशनल लुक में कपल

    ये कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया. नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हन शोभिता ने अपनी हल्दी सेरेमनी में पीले रंग के आउटफिट पहने थे.

Credit: Instagram

हल्दी के रस्म

    शोभिता हल्दी के रस्म में एक्ट्रेस अपने माता-पिता के साथ अपने रिती रिवाज निभाती दिखीं.

Credit: Instagram

हल्दी में रंगी सोभिता

    एक्ट्रेस ने अपना ये लुक गोल्ड की ज्वेलरी के साथ पूरी किया है. तस्वीरों में वो हल्दी में रंगी नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram

चेयर पर हाथ जोड़कर बैठी शोभिता

    शोभिता हल्दी के रस्म में एक चेयर पर हाथ जोड़कर बैठी हैं और उनकी फैमिली एक्ट्रेस पर पानी डालती हुई नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram
More Stories