बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग के कारण इस सिंगर को लेने पड़े थे Pill
India Daily Live
2024/07/04 09:18:12 IST
बेहतरीन सिंगर
नेहा भसीन बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं, जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी आवाज दी.
Credit: Social Mediaआवाज का जादू
सिंगर नेहा भसीन की आवाज का जादू हर किसी पर चला है.
Credit: Social Mediaनेहा भसीन ने पैप्स को दिया जवाब
सिंगर ने हाल ही में पैप्स के गलत तरीके से फोटो लेने पर कमेंट किया है.
Credit: Social Mediaट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता
सिंगर ने बताया कि उन्हें ट्रोल्स और ऑब्जेक्टिफिकेशन से खास फर्क नहीं पड़ता है.
Credit: Social Mediaबट पर फोकस करते हैं पैप्स
सिंगर ने बताया कि जब वह बाहर निकलती हैं और पैप्स उनके बट पर फोकस करते हैं तो वो इन सब को देखकर सोचती हैं कि ये वो हैं और उन्हें लगता है कि वो खूबसूरत हैं.
Credit: Social Mediaबॉडी से प्यार करें
सिंगर ने बताया कि आपको अपने बॉडी से प्यार करना चाहिए और आप जैसे हैं वैसे खुद को स्वीकारना शुरू कीजिए.
Credit: Social Mediaडिप्रेसेंट टैबलेट्स लेनी पड़ी
भसीन ने बताया कि मेरी बॉडी नेशनल टॉपिक बन गई थी और इसको लेकर मैं काफी शर्मिंदा हुई और इसके कारण मुझे डिप्रेसेंट टैबलेट्स लेनी पड़ी.
Credit: Social Mediaआत्मसम्मान बढ़ा
सिंगर ने बताया कि वह खुश है कि उन्होंने ऐसा किया क्योंकि इससे उनका आत्मसम्मान बढ़ा और उन्हें खुद से और प्यार हुआ.
Credit: Social Media