1 लाख में बिका था इस एक्ट्रेस का जूठा सेब!


Srishti Srivastava
2023/09/24 20:19:53 IST

असली नाम

    बेहद कम लोग जानते हैं कि आंध्र प्रदेश में जन्मी सिल्क स्मिता का असली नाम विजयलक्ष्मी वदलापति है.

मजेदार किस्सा

    एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ा मजेदार एक किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

आधा खाया सेब

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिल्क स्मिता का आधा खाया हुआ सेब 1 लाख रुपये में नीलाम हुआ था.

फिल्म की शूटिंग

    दरअसल, हुआ ये था कि एक्ट्रेस तब किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.

क्या हुआ था?

    शूटिंग के मिले ब्रेक में वो एक सेब खाने के लिए लेकर आईं लेकिन एक बाइट लेते ही डायरेक्टर ने उन्हें शॉट के लिए बुला लिया.

कटे हुए सेब

    सिल्क के जाते ही सेट पर मौजूद एक शख्स की नजर उसके कटे हुए सेब पर पड़ी और वो उसे लेकर भाग गया.

सेब की नीलामी

    मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जाता है कि उस शख्स ने सेब को 2 रुपये में बेचा था तो वहीं अन्य दावा करते हैं कि इसकी कीमत 200 रुपये लगी थी.

सिल्क की मौत

    बता दें कि 17 साल के करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली सिल्क का सन 1996 में निधन हो गया था.

More Stories