
ईद पर घर की बालकनी से कुछ इस अंदाज में सलमान खान ने फैंस को दी मुबारकबाद, तस्वीरें
Antima Pal
2025/03/31 18:45:05 IST

बालकनी से फैंस को कराया दीदार
भाईजान अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से हाथ हिलाते हुए दिखे.
Credit: social media
भांजे-भांजी के साथ नजर आए भाईजान
इस दौरान सलमान खान अपने भांजे-भांजी के साथ दिखाई दिए.
Credit: social media
ईद पर फैंस को दी बधाई
ईद पर सलमान खान हर बार अपने फैंस को अपना दीदार कराते हैं.
Credit: social media
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इस बार शाम होते-होते सलमान अपने फैंस के लिए ईद की बधाई देने आए.
Credit: social media
कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर किया फैंस का धन्यवाद
सलमान खान ने अपने घर की बालकनी से फैंस को ईद की बधाई दी.
Credit: social media
सिक्योरिटी का रखा खास ख्याल
हालांकि इस दौरान भाईजान ने अपनी सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा.
Credit: social media
भाईजान को देखने के लिए भारी-भीड़ हुई इकट्ठा
सलमान खान को देखने के लिए भारी-भीड़ इकट्ठा हो रखी थी.
Credit: social media
भाईजान रखते हैं सिक्योरिटी टाइट
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद से ही सलमान खान ने अपनी सिक्योरिटी टाइट कर रखी है.
Credit: social media