
सुसाइड करने के आते थे ख्याल, सालों पहले सलमान खान को हुई थी ये खतरनाक बीमारी
Antima Pal
2025/04/23 13:14:28 IST

एक्टर से इंस्पिरेशन लेते हैं फैंस
भाईजान की बॉडी देख लोग उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं.
Credit: social media
साल 2011 में हुए थे बीमारी का शिकार
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान साल 2011 में एक गंभीर बीमारी का शिकार हो गए थे.
Credit: social media
एक्टर को आते थे सुसाइड के ख्याल
जी हां इस बीमारी की वजह से सलमान खान को सुसाइड करने के ख्याल आते थे.
Credit: Social Media
बीमारी में होता था भंयकर दर्द
सलमान खान को इस बीमारी में इतना दर्द होता था कि उसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता था.
Credit: Social Media
सलमान खान को थी ये बीमारी
बता दें कि सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूरासलजिया जैसी खतरनाक बीमारी थी.
Credit: Social Media
नसों में होता था ज्यादा दर्द
इस बीमारी में एक्टर को चेहरे की नसों पर बहुत ज्यादा दर्द होता था.
Credit: social media
अमेरिका में कराई थी सर्जरी
सलमान खान इस बीमारी का इलाज कराने अमेरिका चले गए थे और उन्होंने सर्जरी कराई थी.
Credit: Social Media
'सिकंदर' में नजर आए थे भाईजान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की ईद पर फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हुई थी.
Credit: Social Media