सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट
Babli Rautela
2024/10/14 09:05:53 IST
महक चहल
साल 2011 में 'बिग बॉस सीजन 5' की कंटेस्टेंट महक ने सलमान के साथ फिल्म 'वांटेड' और 'मैं और मिसेज खन्ना' में काम किया है.
Credit: Pinterestसना खान
2021 में बिग बॉस सीजन 6 में आई सना फिल्म 'जय हो' में सलमान खान के साथ काम कर चुकी है
Credit: Pinterestसंतोष शुक्ला
'बिग बॉस सीजन 6' का हिस्सा रहे संतोष शुक्ला ने 'जय हो' और 'दबंग' में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर की है
Credit: Social Mediaअरमान कोहली
साल 2013 में बिग बॉस के सीजन 7 में हिस्सा रहे अरमान ने 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान के साथ काम किया है.
Credit: Social Mediaअश्मित पटेल
2010 में बिग बॉस सीजन 4 कंटेस्टेंट अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल ने सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'जय हो' में काम किया था.
Credit: Social Mediaशहनाज गिल
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने 'किसी का भाई किसी की जान' में भाईजान के साथ स्क्रिन शेयर की है.
Credit: Social Media