India Daily Webstory

शर्मिला टैगोर के कैंसर को लेकर बेटी सोहा अली खान का बड़ा खुलासा


Antima Pal
Antima Pal
2025/04/11 18:55:43 IST
soha_(9)

मुश्किल दिनों के बारे में की बात

    हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने मुश्किल दिनों के बारे में बात की.

India Daily
Credit: social media
soha_(5)

जीरो स्टेज लंग कैंसर हुआ था

    उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां शर्मिला टैगोर को जीरो स्टेज लंग कैंसर हुआ था.

India Daily
Credit: social media
soha_(8)

बिना कीमो कराए ही ठीक हुई

    एक्ट्रेस ने कहा कि लेकिन मेरी मां बिना कीमो कराए ही ठीक हो गई थी.

Credit: social media

'परिवार के कई लोगों को खोया'

    सोहा ने बताया कि मैंने अपने परिवार के कई लोगों को खोया है.

Credit: social media

लंग कैंसर स्टेज जीरो पर हुआ था डायग्नोस

    उन्होंने कहा कि मेरी मां को लंग कैंसर स्टेज जीरो पर डायग्नोस हुआ था.

Credit: social media

कीमोथेरपी की नहीं पड़ी जरूरत

    सोहा बोलीं- उन्हें कोई कीमोथेरपी वगैरह नहीं करनी पड़ी थी और वह अब ठीक हैं.

Credit: social media

सैफ के हमले पर किया रिएक्ट

    आगे सोहा बोलीं- मैं खुशकिस्मत हूं क्योंकि अभी मेरे भाई के साथ भी ज्यादा बुरा हो सकता था लेकिन वह बच गए.

Credit: social media

'छोरी 2' को लेकर चर्चा में एक्ट्रेस

    बता दें कि सोहा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर चर्चा में हैं.

Credit: social media
More Stories