शाहरुख के करीबी की मौत, निधन से कुछ देर पहले बादशाह से की थी बात


India Daily Live
2024/10/14 16:53:04 IST

शाहरुख खान के एजुकेटर

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के एजुकेटर रहे ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Credit: instagram

शाहरुख खान को पढ़ाया

    ब्रदर एरिक स्टीव नई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़ाते थे और यहीं पर इन्होंने बादशाह को भी पढ़ाया था.

Credit: instagram

13 अक्टूबर 2024 को ली आखिरी सांस

    ब्रदर एरिक का निधन रविवार यानी 13 अक्टूबर 2024 को हुआ. इस दौरान ये गोवा में थे.

Credit: instagram

कांग्रेस नेता सजारिता लैटफ्लांग की पोस्ट

    कांग्रेस नेता सजारिता लैटफ्लांग ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया था और इस पोस्ट के जरिए शाहरुख खान से रिक्वेस्ट की थी कि वो उनसे मिले लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

Credit: instagram

शाहरुख खान से की गई थी अपील

    आपको बता दें कि शाहरुख खान से कई बार ये रिक्वेस्ट भी की गई कि वो अपने बीमार टीचर से एक बार मुलाकात कर लें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

Credit: instagram

मेघायल के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

    मेघायल के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने भी शाहरुख के टीचर ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा को श्रद्धांजलि दी है.

Credit: instagram

ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा की आखिरी ख्वाहिश?

    खबरों की मानें तो शाहरुख खान के एजुकेटर रहे ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा आखिरी बार शाहरुख खान से मिलना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

Credit: instagram

शाहरुख खान की प्रतिक्रिया

    हालांकि, अभी तक शाहरुख खान की ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा के निधन पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Credit: instagram
More Stories