India Daily Webstory

क्यों शाहरुख खान ने 16 सालों तक नहीं की इस एक्टर से बात?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/04 11:21:12 IST
डर

डर

    यश चोपड़ा की फिल्म "डर" 1993 में रिलीज हुई, जो बॉलीवुड की सबसे सफल और कल्ट फिल्मों में से एक है.

India Daily
Credit: Pinterest
शाहरुख खान का रोल

शाहरुख खान का रोल

    इस फिल्म में शाहरुख खान ने एंटी-हीरो का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

India Daily
Credit: Pinterest
सनी देओल और जूही चावला

सनी देओल और जूही चावला

    सनी देओल और जूही चावला भी फिल्म में अहम किरदारों में थे, लेकिन सनी को शाहरुख के रोल से परेशानी थी.

India Daily
Credit: Pinterest
शाहरुख का खलनायक रोल

शाहरुख का खलनायक रोल

    सनी को लगता था कि फिल्म में शाहरुख के खलनायक किरदार को ज्यादा बढ़ाचढ़ा कर दिखाया गया.

India Daily
Credit: Pinterest
सनी और यश चोपड़ा की बहस

सनी और यश चोपड़ा की बहस

    सेट पर सनी और यश चोपड़ा के बीच अंतिम दृश्य को लेकर तीखी बहस हुई, जिसमें सनी ने बदलाव की मांग की.

India Daily
Credit: Pinterest
कमांडो अधिकारी के रोल में सनी

कमांडो अधिकारी के रोल में सनी

    सनी ने तर्क दिया कि एक कमांडो अधिकारी होने के नाते उनका किरदार शाहरुख से आसानी से नहीं हार सकता.

India Daily
Credit: Pinterest
16 साल तक नहीं की बात

16 साल तक नहीं की बात

    इस घटना के बाद सनी देओल और शाहरुख खान ने 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की.

India Daily
Credit: Pinterest
'गदर 2' रिलीज

'गदर 2' रिलीज

    2023 में 'गदर 2' की रिलीज के दौरान शाहरुख ने सनी की फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया और शुभकामनाएं दीं, जिससे उनकी दुश्मनी खत्म हुई.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories