India Daily Webstory

कब आएगी शाहिद कपूर की 'फर्जी 2'? सामने आया अपडेट


Antima Pal
Antima Pal
2025/04/22 16:49:27 IST
shahid_(8)

करियर में दी कई हिट फिल्में

    एक्टर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं.

India Daily
Credit: social media
shahid_(4)

'फर्जी' से किया ओटीटी डेब्यू

    शाहिद कपूर ने साल 2023 में सीरीज 'फर्जी' के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया था.

India Daily
Credit: Social Media
shahid_(1)

जोड़ी राज और डीके ने बनाई थी फर्जी

    'फर्जी' सीरीज को फेमस डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके ने बनाया था.

Credit: Social Media

ओटीटी पर 'फर्जी' की गई थी खूब पसंद

    शाहिद कपूर की इस सीरीज ने ओटीटी पर खूब धूम मचाई थी.

Credit: social media

साल 2023 में हुई थी स्ट्रीम

    'फर्जी' सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी 2023 को स्ट्रीम हुई थी.

Credit: Social Media

'फर्जी 2' का फैंस को इंतजार

    फैंस इस शो के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Credit: Social Media

2026 के सेकेंड हाफ में आ सकती है सीरीज

    रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर की 'फर्जी 2' का प्रीमियर 2026 के सेकेंड हाफ में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होने की संभावना है.

Credit: Social Media

ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई सामने

    हालांकि अभी तक 'फर्जी 2' को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

Credit: Social Media

'कॉकटेल 2' की शूटिंग में बिजी है एक्टर

    बता दें कि शाहिद कपूर अभी 'कॉकटेल 2' की शूटिंग में बिजी है.

Credit: social media
More Stories