
सीमा पाहवा ने फिल्म इंडस्ट्री से क्यों मोड़ा मुंह ?
Babli Rautela
2025/04/28 15:03:13 IST

सीमा पाहवा
अनुभवी एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने कहा कि बॉलीवुड में रचनात्मकता खत्म हो रही है.
Credit: Social Media
फिल्में छोड़ने का विचार
सीमा ने खुलासा किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर विचार कर रही हैं.
Credit: Social Media
व्यवसायियों का दबदबा
उन्होंने बताया कि व्यवसायी बॉलीवुड को अपने कब्जे में ले रहे हैं.
Credit: Social Media
सितारों को प्राथमिकता
सीमा के मुताबिक, रचनात्मक प्रतिभाओं की जगह अब सितारों को प्राथमिकता दी जाती है.
Credit: Social Media
पुरानी सोच का तंज
निर्माता उन्हें 'पुराने लोग' कहकर उनकी सोच को पुराना ठहराते हैं.
Credit: Social Media
100 करोड़ की फॉर्मूला फिल्में
सीमा ने बार-बार बनने वाली व्यावसायिक फिल्मों की असफलता पर सवाल उठाए.
Credit: Social Media
थिएटर में सांत्वना
एक्ट्रेस ने थिएटर की ओर रुख किया, जहां उन्हें रचनात्मक संतुष्टि मिलती है.
Credit: Social Media
सम्मान की कमी
55 साल इंडस्ट्री को देने के बाद भी सीमा को उचित सम्मान नहीं मिलता.
Credit: Social Media
भूल चूक माफ
सीमा अब राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.
Credit: Social Media