
कौन बने मशहूर टीवी प्रेजेंटर प्रियंका देशपांडे के दूसरे पति?
Babli Rautela
2025/04/17 13:28:05 IST

नए प्यार की शुरुआत
टीवी होस्ट प्रियंका देशपांडे ने चेन्नई में एक निजी समारोह में दूसरी शादी रचाई, जिसने फैंस का ध्यान खींचा.
Credit: Instagram
कौन हैं प्रियंका के नए जीवनसाथी?
सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हैं, लेकिन उनके पति के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
Credit: Instagram
पहली शादी का अंत
प्रियंका की प्रवीण कुमार से 2016 में शादी हुई थी, लेकिन 2022 में अलगाव की अफवाहों के बाद दोनों ने रास्ते अलग कर लिए.
Credit: Instagram
टीवी की चमकती सितारा
प्रियंका दक्षिण भारत की प्रमुख टीवी एंकर हैं, जिन्होंने स्टार विजय, सन टीवी और जी तमिल जैसे चैनलों पर अपनी छाप छोड़ी.
Credit: Instagram
मशहूर शो का जादू
सुपर सिंगर, स्टार्ट म्यूजिक, और द वॉल जैसे शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.
Credit: Instagram
सिल्वर स्क्रीन पर भी कमाल
प्रियंका ने रानी आट्टम और उन्नोदु वाजंथाल जैसी फिल्मों में अभिनय कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई.
Credit: Instagram
रियलिटी शो में धमाल
बिग बॉस तमिल 5 में रनर-अप रहीं और कोमाली सीजन 5 जीतकर उन्होंने रियलिटी टीवी में भी नाम कमाया.
Credit: Instagram
फैंस का उत्साह
प्रियंका के नए सफर के लिए फैंस सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं, और उनकी खुशी में शामिल हो रहे हैं.
Credit: Instagram