India Daily Webstory

कौन बने मशहूर टीवी प्रेजेंटर प्रियंका देशपांडे के दूसरे पति?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/17 13:28:05 IST
नए प्यार की शुरुआत

नए प्यार की शुरुआत

    टीवी होस्ट प्रियंका देशपांडे ने चेन्नई में एक निजी समारोह में दूसरी शादी रचाई, जिसने फैंस का ध्यान खींचा.

India Daily
Credit: Instagram
कौन हैं प्रियंका के नए जीवनसाथी?

कौन हैं प्रियंका के नए जीवनसाथी?

    सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हैं, लेकिन उनके पति के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

India Daily
Credit: Instagram
पहली शादी का अंत

पहली शादी का अंत

    प्रियंका की प्रवीण कुमार से 2016 में शादी हुई थी, लेकिन 2022 में अलगाव की अफवाहों के बाद दोनों ने रास्ते अलग कर लिए.

India Daily
Credit: Instagram
टीवी की चमकती सितारा

टीवी की चमकती सितारा

    प्रियंका दक्षिण भारत की प्रमुख टीवी एंकर हैं, जिन्होंने स्टार विजय, सन टीवी और जी तमिल जैसे चैनलों पर अपनी छाप छोड़ी.

India Daily
Credit: Instagram
मशहूर शो का जादू

मशहूर शो का जादू

    सुपर सिंगर, स्टार्ट म्यूजिक, और द वॉल जैसे शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.

India Daily
Credit: Instagram
सिल्वर स्क्रीन पर भी कमाल

सिल्वर स्क्रीन पर भी कमाल

    प्रियंका ने रानी आट्टम और उन्नोदु वाजंथाल जैसी फिल्मों में अभिनय कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई.

India Daily
Credit: Instagram
रियलिटी शो में धमाल

रियलिटी शो में धमाल

    बिग बॉस तमिल 5 में रनर-अप रहीं और कोमाली सीजन 5 जीतकर उन्होंने रियलिटी टीवी में भी नाम कमाया.

India Daily
Credit: Instagram
फैंस का उत्साह

फैंस का उत्साह

    प्रियंका के नए सफर के लिए फैंस सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं, और उनकी खुशी में शामिल हो रहे हैं.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories