अनंत-राधिका के हल्दी में सारा अली खान ने दिखाया अपना जलवा
India Daily Live
2024/07/09 14:00:47 IST
हल्दी का फंक्शन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सोमवार को हल्दी का फंक्शन हुआ.
Credit: Social Mediaसारा अली खान पहुंची
इस फंक्शन में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत ली. इस दौरान सारा अली खान भी नजर आईं.
Credit: Social Mediaमय्यूर गिरोत्रा का डिजाइनर लहंगा
सारा ने इस दौरान मय्यूर गिरोत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा कैरी किया.
Credit: Social Mediaइककत की बुनाई
सारा के इस लहंगे पर इककत की बुनाई से बने नक्काशी का काम किया गया था.
Credit: Social Mediaहैवी दुपट्टा कैरी किया
इस लहंगे के साथ सारा अली खान ने हैवी दुपट्टा लिया जिसको इन्होंने साइड से कैरी किया था.
Credit: Social Mediaएक से बढ़कर एक पोज
सारा अली खान ने इस लहंगे में एक से बढ़कर एक पोज दिया जो कि उन पर काफी अच्छा लग रहा था.
Credit: Social Mediaतस्वीरों पर प्यार
सारा अली खान की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
Credit: Social Mediaफैन फॉलोइंग
सारा अली खान की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
Credit: Social Media फैंस का दिल चुराया
सारा अली खान ने अपनी इन तस्वीरों से फैंस का दिल चुरा लिया.
Credit: Social Media