'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा होकेन की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने
Antima Pal
2025/02/13 20:45:04 IST
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
एक्ट्रेस अपनी शादी के हर एक फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने शेयर की ढोलकी के फंक्शन की फोटोज
हाल ही में मावरा ने अपनी ढोलकी के फंक्शन की फोटोज शेयर की हैं.
Credit: social mediaमावरा और अमीर संगीत सेरेमनी में जचे
ढोलकी यानी संगीत सेरेमनी में मावरा होकेन और अमीर गिलानी बहुत जच रहे हैं.
Credit: social mediaकपल ने चुना ट्रेडिशनल लुक
दोनों ने फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल लुक चुना था.
Credit: social mediaमावरा ने पहना ग्रीन कलर का गरारा सूट
मावरा ने ढोलकी के फंक्शन के लिए ग्रीन कलर का गरारा सूट पहना था.
Credit: social mediaखूब प्यारी लगीं मावरा
इसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
Credit: social mediaऐसा रखा था एक्ट्रेस ने लुक
हाथों में गजरे पहने, खुले बाल और मिनिमल मेकअप में मावरा बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज
ढोलकी के फंक्शन में मावरा ने जमकर पोज दिए.
Credit: social mediaअमीर और मावरा ने किया 5 फरवरी को निकाह
बता दें कि मावरा होकेन ने 5 फरवरी को एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह कर लिया है.
Credit: social media