'बीफ' और 'पोर्क' क्यों नहीं खाते हैं सलमान खान?
Antima Pal
2025/02/07 22:53:56 IST
बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं सलमान खान
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं.
Credit: social mediaफैंस जानना चाहते है हर अपडेट
फैंस सलमान खान की जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते है.
Credit: social mediaपुराना इंटरव्यू हो रहा है वायरल
सलमान खान का 2017 का एक पुराना इंटरव्यू इस समय वायरल हो रहा है.
Credit: social mediaपूछा गया था सवाल
इस इंटरव्यू में एक्टर से उनकी डाइट से रिलेटेड प्रायोरिटीज के बारे में पूछा गया था.
Credit: social mediaबीफ और पोर्क के अलावा कुछ भी खा लूंगा
इस पर उन्होंने कहा था कि वे बीफ और पोर्क के अलावा कुछ भी खा सकते हैं.
Credit: social mediaधर्म के बारे में अपनी धारणाएं बताई
सलमान खान ने अपने जवाब को आगे समझाते हुए धर्म के बारे में अपनी धारणाएं बताई थी.
Credit: social mediaगाय हमारी भी माता है
उन्होंने कहा था, "गाय हमारी भी माता है, मैं मानता हूं मेरी मां है वो क्योंकि मेरी खुदकी मां हिंदू है.
Credit: social mediaमेरे पिता मुस्लिम हैं
मेरे पिता मुस्लिम हैं. मेरी दूसरी मां हेलेन क्रिश्चियन हैं... हम पूरे हिंदुस्तान हैं.
Credit: social mediaधर्म की इजज्त करोगे तो वो भी करेंगे
"जब आप किसी और के धर्म की इजज्त करोगे तो वो भी आपके मजहब की रिस्पेक्ट करेंगे."
Credit: social media