सलमान खान की इन फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई


Antima Pal
2025/03/21 22:38:43 IST

भाईजान के लिए ईद होगी खास!

    ईद का त्योहार पिछले कुछ सालों से सलमान खान की फिल्मों के लिए खास बन गया है.

Credit: social media

इतने करोड़ के बजट में बनी 'सिकंदर'

    30 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली 'सिकंदर' कथित तौर पर लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है.

Credit: social media

मसाला एक्शन फिल्म है 'सिकंदर'

    सिकंदर एक बेहतरीन मसाला एक्शन फिल्म है.

Credit: social media

कोरोना के बाद किसी फिल्म ने नहीं किया खास कलेक्शन

    कोविड के बाद के दौर में सलमान खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया है.

Credit: social media

इन फिल्मों ने की थी इतनी कमाई

    'किसी का भाई किसी की जान' ने 110 करोड़ और 'टाइगर 3' ने 285 करोड़ की कमाई की है.

Credit: social media

'टाइगर ज़िंदा है' ने किया था बेहतरीन कलेक्शन

    सलमान खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' है.

Credit: social media

सीक्वल ने मचाया था धमाल

    'एक था टाइगर' के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

Credit: social media

इतने बटोरे थे नोट

    2017 में फिल्म ने 339 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी.

Credit: social media

'सिकंदर' को करनी होगी इतनी कमाई

    इसे पीछे छोड़ने के लिए सिकंदर को कम से कम 340 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी.

Credit: social media
More Stories