सेट पर सलमान खान के साथ कैसा व्यवहार करते थे पिता सलीम? हुआ खुलासा


Antima Pal
2025/03/17 21:01:14 IST

सेट पर कैसा होता था सलीम खान का बर्ताव

    हाल ही में आदी ईरानी ने बताया है कि सलमान खान के साथ सेट पर उनके पिता सलीम खान कैसा बर्ताव करते थे.

Credit: social media

बेटे का मजाक बनाते थे सलीम?

    उन्होंने खुलासा किया कि सलीम अपने बेटे का सबके सामने मजाक बनाते थे.

Credit: social media

बॉडी बनाने में ध्यान देते थे सलमान

    सलमान खान को वर्कआउट करने में बहुत दिलचस्पी थी.

Credit: social media

बॉडी बनाने पर मिलते थे ताने

    इसीलिए जब सलमान एक्सरसाइज करते थे, तब सलीम जी कहते थे कि देखो इनको एक्टर बनना है.

Credit: social media

तानों से कभी-कभी निराश हो जाते थे दबंग खान

    सलीम जी कहते थे कि इन्हें लगता है कि बॉडी बनाने से ये एक्टर बन जाएंगे.

Credit: social media

बेटे को लेकर करते थे कमेंट

    आगे उन्होंने कहा कि एक्टिंग के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.

Credit: social media

भाईजान को सेट पर मिलते थे ताने

    पिता के इन तानेबाजी वाले बर्ताव से सलमान खान परेशान भी हो जाते थे.

Credit: social media

सलमान खान को लगता था बुरा

    इसके बाद सलमान खान कहते थे कि ये मेरा बाप है जो मेरी हेल्प करने की जगह ऐसा बोलता है.

Credit: social media
More Stories