सैफ अली खान की एक्स वाइफ का कौन उठाता है खर्चा?
Antima Pal
2025/02/08 21:35:39 IST
पर्सनल लाइफ में देखे कई उतार चढ़ाव
लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं.
Credit: social mediaचर्चा में रहती हैं अमृता सिंह
80 और 90 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस अमृता सिंह फिल्मों से दूर हैं.
Credit: social mediaफिल्मों से दूर हैं एक्ट्रेस
अमृता सिंह भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.
Credit: social media9 फरवरी को मनाएंगी अपना बर्थडे
एक्ट्रेस 9 फरवरी को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं.
Credit: social mediaकौन उठाता है अमृता का खर्चा
ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब सैफ की एक्स वाइफ का खर्चा कौन उठाता है.
Credit: social mediaसैफ ने दिए थे इतने रुपए
रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने तलाक के लिए अमृता को उस वक्त 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम दी थी.
Credit: social mediaएक्ट्रेस जीती हैं लग्जरी लाइफ
अमृता तलाक के बाद भी लग्जरी लाइफ ही जीती हैं.
Credit: social mediaतलाक के बाद भी किया फिल्मों में काम
इसी के साथ तलाक के बाद अमृता ने कई फिल्मों में काम भी किया है.
Credit: social mediaफिल्मों के लिए करती हैं मोटी रकम चार्ज
अमृता सिंह फिल्मों में काम करने के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं.
Credit: social media