रुबीना दिलैक ने पल्लू गिराकर दिखाया अपना हुस्न, फैंस हुए घायल
Sagar Bhardwaj
2024/02/05 10:27:21 IST
रुबीना का हॉट अवतार
रुबीना दिलैक ने एक बार फिर से अपने हुस्न की बिजली गिराई है.
Credit: Instagramकांधे से पल्लू सरकार गिराई हुस्न की बिजली
रुबीना ने इस बार ऐसा पल्लू सरकाया है कि उनके फैंस घायल हुए जा रहे हैं.
Credit: Instagram फोटोज हुईं वायरल
गोल्डन कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में रुबीना की फोटोज कहर बरपा रही हैं.
Credit: Instagram कर्ली हेयर-रोजी लिप्स
इन तस्वीरों में रुबीना ने अपने बालों को कर्ली किया हुआ है और होठों पर गुलाबी लिपिस्टिक लगा रखी है.
Credit: Instagramमदरहुड एंज्वॉय कर रहीं रुबीना
रुबीना इस समय मदरहुड एंज्वॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है.
Credit: Instagramएक्टर अभिनव शुक्ला से शादी
रुबीना दिलैक ने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की थी और दोनों की मैरिज लाइफ शानदार चल रही है.
Credit: Instagramछोटी बहू के किरदार ने किया था फेमस
रुबीना दिलैक धारावाहिक छोटी बहू के किरदार से घर-घर में फेमस हो गई थीं.
Credit: Instagram