कभी ब्रश बेचता था बॉलीवुड का ये स्टार, आज पैसों में शाहरुख-सलमान को भी देता है मात


Babli Rautela
2025/04/05 15:00:18 IST

अरबपति लिस्ट

    फोर्ब्स 2025 की अरबपति लिस्ट में बॉलीवुड का एक सितारा सभी खान को छोड़कर सबसे आगे निकला है.

Credit: Pinterest

रॉनी स्क्रूवाला

    शाहरुख, सलमान और आमिर खान को पीछे छोड़ रॉनी स्क्रूवाला बने इंडस्ट्री के इकलौते अरबपति.

Credit: Social Media

रॉनी की नेटवर्थ

    रॉनी की नेटवर्थ 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,829 करोड़ रुपये है.

Credit: Social Media

शाहरुख की नेटवर्थ

    शाहरुख की नेटवर्थ 6585 करोड़, सलमान की 3335 करोड़ और आमिर की 1900 करोड़ रुपये है.

Credit: Pinterest

रॉनी से पीछे बॉलीवुड के खान

    तीनों खान्स की कुल कमाई भी रॉनी के आगे कम पड़ती है.

Credit: Pinterest

UTV से की शुरुआत

    कभी टूथब्रश बेचने वाले रॉनी ने 1990 में UTV की शुरुआत की थी.

Credit: Social Media

RSVP मूवीज

    2017 में RSVP मूवीज खोलकर उन्होंने बड़ी फिल्में प्रोड्यूस कीं.

Credit: Social Media

इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस

    'स्वदेस', 'रंग दे बसंती', 'उरी' जैसी फिल्में रॉनी की देन हैं.

Credit: Social Media

सबसे अमीर शख्सियत

    बॉलीवुड में रॉनी स्क्रूवाला अब सबसे अमीर शख्सियत बन गए हैं.

Credit: Social Media
More Stories