शराब ने बर्बाद कर दिया इस एक्टर का करियर, अब जीता है ऐसी लाइफ


Antima Pal
2025/04/06 17:46:44 IST

11 अक्टूबर 1965 को हुआ जन्म

    रोनित बोस रॉय का जन्म 11 अक्टूबर 1965 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था.

Credit: social media

'जान तेरे नाम' से किया डेब्यू

    अभिनेता ने 1992 में फिल्म 'जान तेरे नाम' से डेब्यू किया.

Credit: social media

अभिनय के लिए बनाई पहचान

    रोनित रॉय ने अपने अभिनय के लिए पहचान बनाई.

Credit: social media

करियर में आई गिरावट

    अपनी शुरुआती सफलता के बावजूद रोनित के करियर में एक बड़ी गिरावट देखी गई.

Credit: social media

करना पड़ा काफी स्ट्रगल

    आर्मी और किसना जैसी फिल्मों के साथ एक्टर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा.

Credit: social media

टीवी की तरफ किया रुख

    इसके बाद उन्होंने डेली सोप 'कसौटी ज़िंदगी की' के साथ टेलीविजन की ओर रुख किया.

Credit: social media

राजेश खन्ना जैसे बनने का था मन

    अभिनेता ने एक बार खुलासा किया था कि उनका लक्ष्य राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार बनना था.

Credit: social media

शराब की लत ने बिगाड़ा सबकुछ

    अभिनेता ने बताया था कि मेरी शराब की लत की वजह से मेरा सब कुछ बिगड़ गया था.

Credit: social media
More Stories