
70 की उम्र में ये है रेखा की ग्लोइंग स्किन का राज, एक्ट्रेस ने खुद बताया
Antima Pal
2025/03/26 17:20:25 IST

खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं रेखा
रेखा फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं.
Credit: social media
स्टाइल हमेशा रहता है एवरग्रीन
रेखा का फैशन सेंस भी लाजवाब है जो हमेशा के लिए एवरग्रीन रहता है.
Credit: social media
खूबसूरती से कहर ढाती हैं रेखा
बॉलीवुड आइकन अपनी खूबसूरती और भरपूर आत्मविश्वास के लिए जानी जाती हैं.
Credit: social media
हर लुक में लगती हैं कमाल
चाहे साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस रेखा हर लुक में अलग दिखती हैं.
Credit: social media
बढ़ती उम्र में भी स्किन करती हैं ग्लो
70 साल की उम्र में भी रेखा की त्वचा दमकती हुई नजर आती है.
Credit: social media
कैसे करती हैं रेखा स्किन केयर
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करती हैं? चलिए जानते हैं...
Credit: social media
रात का खाना खाती हैं जल्दी
एक पुराने इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि हर किसी को शाम 7.30 बजे से पहले खाना खा लेना चाहिए.
Credit: social media
मां ने तेल से नहलाया
रेखा ने यह भी बताया कि मेरी मां हमें तेल से नहलाती थीं.
Credit: social media
नहाते समय इस चीज का किया इस्तेमाल
साथ ही रेखा ने कहा कि साबुन की जगह मेरी मां मूंग का आटा इस्तेमाल करती थीं.
Credit: social media