कभी खाने के लिए तरसती थीं, अब इतने करोड़ों की मालकिन हैं रश्मि देसाई
Antima Pal
2025/02/11 23:32:18 IST
दमदार एक्टिंग से बनाई खास पहचान
एक्ट्रेस ने टीवी पर अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास पहचान बनाई है.
Credit: social mediaकभी तरसती थीं खाने के लिए
एक समय ऐसा था जब रश्मि खाने के लिए भी तरसती थीं.
Credit: social mediaअब जीती हैं लग्जरी लाइफ
लेकिन आज एक्ट्रेस बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं.
Credit: social media13 फरवरी को मनाएंगी अपना बर्थडे
रश्मि देसाई 13 फरवरी को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं.
Credit: social mediaअब जीती हैं एक्ट्रेस लैविश लाइफ
ऐसे में चलिए जानते हैं रश्मि देसाई की नेटवर्थ कितनी हैं.
Credit: social mediaहाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक
आज रश्मि टीवी पर हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
Credit: social mediaकुल नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रश्मि देसाई की कुल नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Credit: social mediaशानदार लाइफ जीती हैं
अभिनेत्री अब एक शानदार लाइफ जीती हैं.
Credit: social mediaएक्ट्रेस के पास हैं कई महंगी कारें
रश्मि के पास 5 अपार्टमेंट और कई महंगी कारें हैं.
Credit: social media