रणबीर ने अपनी इस बुरी आदत के कारण कानों में लिए थे इंजेक्शन
Priya Singh
2024/07/07 14:34:54 IST
शानदार अभिनेता
रणबीर कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
Credit: Social Mediaफिल्म एनिमल
अभिनेता की अभी हाल ही में एनिमल फिल्म आई थी जिसको काफी पसंद किया गया.
Credit: Social Mediaशूटिंग में बिजी
इन दिनों रणबीर कपूर रामायण की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.
Credit: Social Media निकोटिन की लत
क्या आप जानते हैं कि अभिनेता को निकोटिन की काफी लत है.
Credit: Social Mediaइंजेक्शन लगवाए
अपनी इस लत को छुड़ाने के लिए अभिनेता ने कानों में इंजेक्शन तक लिए.
Credit: Social Media1 दिन में 2 सिगरेट
लेकिन रणबीर ने कहा उनकी ये आदत नहीं छूटी इसलिए वो अब दिन में 2 सिगरेट पीते हैं.
Credit: Social Mediaशूटिंग के दौरान ड्रिंक नहीं करते
अभिनेता ने यह भी बताया कि वो शूटिंग के दौरान ड्रिंक नहीं करते हैं.
Credit: Social Mediaफैन फॉलोइंग
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है
Credit: Social Media