
…तो ऐसे ब्लॉकबस्टर बनेगी रणबीर कपूर की ‘रामायण’!
Babli Rautela
2025/04/07 10:29:32 IST

रणबीर कपूर का स्टारडम
रणबीर कपूर का नाम ही इस फिल्म की सफलता की गारंटी है. ‘एनिमल’ के 915 करोड़ के कलेक्शन के बाद उनका स्टारडम चरम पर है.
Credit: Social Media
नीतेश तिवारी का निर्देशन
‘दंगल’ जैसी 2000 करोड़ कमाने वाली फिल्म देने वाले नीतेश तिवारी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.
Credit: Social Media
यश का रावण किरदार
KGF स्टार यश न सिर्फ रावण बनेंगे, बल्कि को-प्रोड्यूसर भी हैं. उनका पैन इंडिया स्टारडम फिल्म को बड़ा बनाएगा.
Credit: Social Media
सनी देओल का हनुमान अवतार
‘गदर 2’ से धमाल मचाने वाले सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. उनका फैन बेस फिल्म को हर कोने तक पहुंचाएगा.
Credit: Social Media
विशाल बजट
835 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. ‘अवतार’ जैसे स्पेशल इफेक्ट्स इसे नया अनुभव देंगे.
Credit: Social Media
पैन इंडिया अपील
रणबीर, सनी और यश जैसे सितारों के साथ यह फिल्म पूरे देश को जोड़ेगी. साउथ और नॉर्थ का मेल इसे बड़ा बनाएगा.
Credit: Social Media
लंदन में लंका की शूटिंग
लंका के दृश्यों की 60 दिनों तक लंदन में शूटिंग होगी, जो फिल्म को भव्यता देगी.
Credit: Social Media
बड़े सितारों का संगम
रणबीर, सनी और यश जैसे सितारों का एक साथ आना फिल्म को मेगा-इवेंट बनाएगा.
Credit: Social Media