पर्दे पर भगवान राम के किरदार से घर घर मशहूर हुए ये सितारें
Babli Rautela
2025/04/06 09:13:18 IST
राम नवमी
क्लासिक से लेकर टीवी शो तक, कई सितारों ने भगवान राम के किरदार को जीवंत किया. राम नवमी के मौके पर जानिए इन 8 सितारों को.
Credit: Social Mediaअरुण गोविल: रामायण (1987)
रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल के राम किरदार ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई.
Credit: Social Mediaगुरमीत चौधरी: रामायण (2008)
2008 की रामायण में गुरमीत ने राम की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.
Credit: Social Mediaनितीश भारद्वाज: रामायण (2002)
महाभारत के कृष्ण, नितीश ने 2002 में राम के किरदार को बखूबी निभाया.
Credit: Social Mediaगगन मलिक: संकट मोचन महाबली हनुमान
2015 में गगन ने इस शो में भगवान राम की भूमिका से दर्शकों का दिल जीता.
Credit: Social Mediaआशीष शर्मा: सिया के राम
2016 में सीता के नजरिए से बनी इस कहानी में आशीष राम बने.
Credit: Social Mediaहिमांशु सोनी: राम सिया के लव कुश
बुद्ध शो से मशहूर हिमांशु ने राम के रूप में प्रभावित किया.
Credit: Social Mediaसुजय रेउ: श्रीमद रामायण
हालिया शो श्रीमद रामायण में सुजय रेउ राम के किरदार से चर्चा में हैं.
Credit: Social Media