मैं शादियां करती रहूंगी जब तक...राखी सावंत का ऐलान
Sagar Bhardwaj
2023/12/29 08:42:38 IST
फिर से शादी करेंगी राखी
राखी सावंत ने फिर से शादी करने का मन बना लिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया है.
पति ने उड़ा दिए सारे पैसे
इंटरव्यू में राखी ने बताया कि वो कंगाल हो चुकी हैं. उनके पति आदिल खान दुर्रानी ने उनके सारे पैसे उड़ा दिए हैं.
बस मेरा तलाक करा दे कोर्ट
राखी ने कहा मैं बस इतना चाहती हूं कि कोर्ट मेरा तलाक करा दे और मेरे पैसे वापस दिला दे. ताकि में दोबारा से एक अच्छा लड़के से शादी कर सकूं.
...करती रहूंगी शादी
राखी ने कहा कि मैं तब तक शादी करती रहूंगी जब तक मुझे सही पार्टनर नहीं मिल जाता और तब तक मैं प्यार भी करती रहूंगी.
मेरी एक ही जिंदगी है
राखी ने रहा मेरे पास एक ही लाइफ है और मुझे पता है कि मर जाने के बाद कोई दूसरी लाइफ नहीं होगी.
हॉलीवुड में 10-10 शादियां हो जाती हैं
राखी ने कहा कि हॉलीवुड जाकर देखो वहां 10-10 शादियां हो जाती हैं. इतने बॉयफ्रेंड होते हैं, इतने रिलेशनशिप होते हैं.
सारी लक्ष्मण रेखा हिंदुस्तान में ही है
राखी ने कहा कि जितनी लक्ष्मण रेखा है वो केवल हिंदुस्तान में ही है, यहीं पर जीने नहीं देते. बाकी सब जगह सब खुश हैं.
कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला
बता दें कि राखी और आदिल के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. राखी ने आदिल पर उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.
कोर्ट में चल रहा तलाक का मामला
बता दें कि राखी और आदिल के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. राखी ने आदिल पर उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है.