India Daily Webstory

मौत से पहले राजेश खन्ना ने पत्नी डिंपल को क्यों कर दिया था वसीयत से बेदखल? ये थी वजह


Antima Pal
Antima Pal
2025/04/01 17:33:39 IST
rajesh

बेतहाशा संपत्ति के मालिक थे राजेश खन्ना

    राजेश खन्ना भारत के पहले सुपरस्टार थे और उनके पास बहुत ज्यादा संपत्ति थी.

India Daily
Credit: Social Media
rajesh_(6)

डिंपल को फूटी कौड़ी नहीं देकर गए थे काका

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया के लिए कुछ नहीं छोड़ा.

India Daily
Credit: Social Media
rajesh_(8)

अंजू महेंद्रू को किया था डेट

    अपने करियर के दौरान राजेश खन्ना ने अंजू महेंद्रू को सात साल तक डेट किया, यह डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले की बात है.

India Daily
Credit: Social Media
rajesh_(7)

इतनी छोटी थी डिंपल

    क्या आप जानते हैं कि डिंपल कपाड़िया उनसे 16 साल छोटी थीं?

India Daily
Credit: Social Media
rajesh_(2)

दो बेटियों के पैरेंट्स बने

    राजेश और डिंपल दो बेटियों के माता-पिता बने - ट्विंकल और रिंकल खन्ना.

India Daily
Credit: Social Media
rajesh_(4)

शादी में खुश नहीं थे दोनों

    राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी खुशहाल नहीं रही.

India Daily
Credit: Social Media
rajesh_(3)

राजेश ने डिंपल के लिए कुछ नहीं छोड़ा

    चौंकाने वाली बात यह है कि अपार संपत्ति के बावजूद उन्होंने अपनी वसीयत में डिंपल के लिए कुछ नहीं छोड़ा.

India Daily
Credit: Social Media
rajesh_(9)

वसीयत में नहीं किया जिक्र

    राजेश खन्ना ने मरने से पहले अपनी वसीयत में डिंपल कपाड़िया का जिक्र नहीं किया था.

India Daily
Credit: Social Media
rajesh_(5)

बेटियों के नाम की 600 करोड़ की संपत्ति

    जी हां राजेश खन्ना ने मरने से पहले अपनी वसीयत तैयार की थी, अपनी वसीयत में राजेश खन्ना ने लिखा था कि उनकी 600 करोड़ की संपत्ति उनकी बेटियों को दी जानी चाहिए.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories