राज कपूर की इस सुपरहिट फिल्म जिसमें थे दो इंटरवल
Priya Singh
2024/12/13 20:34:20 IST
राज कपूर
राज कपूर भले ही इस दुनिया के नहीं है लेकिन आज भी उनके फैंस उनको याद करते हैं. आज दिवंगत अभिनेता की 100 बर्थ एनिवर्सरी है.
Credit: Pinterestदुनिया में शोमैन
अभिनेता को इंडस्ट्री की दुनिया में शोमैन कहा जाता था और इन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.
Credit: Pinterestसुपर-डुपर हिट रहीं ये फिल्में
वैसे तो राज कपूर ने कई बेहतरीन फिल्में की है जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही हैं.
Credit: Pinterestदो फिल्में
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राज कपूर की दो ऐसी फिल्में थी जो कि सबसे लंबी फिल्म थी और इसमें एक नहीं बल्कि दो-दो इंटरवल थे.
Credit: Pinterestफिल्म संगम
राज कपूर की सबसे लंबी फिल्म संगम (Sangam) थी, जो कि साल 1964 में रिलीज हुई थी.
Credit: Pinterestलीड रोल निभाया था
राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला स्टारर फिल्म में लीड रोल निभाया था. इसके साथ ही इस फिल्म की एक्टिंग, डायरेक्टिंग और प्रोड्यूसिंग सब कुछ राज कपूर ने ही किया था.
Credit: Pinterestकितने देर की थी फिल्म
यह फिल्म 238 मिनट यानी तीन घंटे 58 मिनट की थी जिसमें दो इंटरवल्स थे.
Credit: Pinterest