
कमर मटकाने के लिए कितनी फीस वसूलती हैं तमन्ना भाटिया?
Antima Pal
2025/04/12 17:38:41 IST

कई हिट गानों पर लगाए हैं ठुमके
एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई हिट गानों पर डांस किया है.
Credit: social media
अक्सर चर्चा में रहती हैं एक्ट्रेस
तमन्ना अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
Credit: social media
फैंस को अपनी हर अदा से करती हैं कायल
पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक तमन्ना सोशल मीडिया पर खबरों में रहती हैं.
Credit: social media'नशा' गाने में एक्ट्रेस ने किया जबरदस्त डांस
हाल ही में तमन्ना भाटिया ने 'रेड 2' में 'नशा' गाने से अपनी अदाएं दिखाई हैं.
Credit: social mediaडांस मूव्स से नहीं हट रही नजरें
इस गाने में एक्ट्रेस के डांस मूव्स से नजर नहीं हट रही हैं.
Credit: social mediaकमर मटकाने के लिए की इतनी फीस चार्ज
लेकिन आपको बता दें कि इस गाने में कमर मटकाने के लिए तमन्ना भाटिया ने 1 करोड़ फीस चार्ज की है.
Credit: social media'आज की रात' गाने से भी मचाई तबाही
इससे पहले भी तमन्ना भाटिया ने 'आज की रात' गाने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज किए थे.
Credit: social mediaकई गानों से फैंस को किया एंटरटेन
तमन्ना भाटिया ने इससे पहले भी कई गानों पर डांस कर फैंस को एंटरटेन किया है.
Credit: social media'ओडेला 2' को लेकर चर्चा में तमन्ना भाटिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर भी चर्चा में हैं.
Credit: social media