रॉयल लुक में दिखीं अनंत अंबानी की दुल्हनिया
Priya Singh
2024/07/12 14:33:38 IST
तस्वीरें वायरल
शादी से पहले राधिका मर्चेंट की कुछ तस्वीरें सामने आई है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Social Mediaगृह पूजा
इस फोटो में राधिका मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. यह फोटो गृह पूजा के समय की है.
Credit: Social Mediaरोमांटिक फोटो
राधिका और अनंत की ये रोमांटिक फोटो जो आपका दिल चुरा लेगी.
Credit: Social Mediaगरबा नाइट्स
राधिका और अनंत की ये तस्वीर जो कि गरबा नाइट्स की है.
Credit: Social Mediaसंगीत सेरेमनी
वहीं ये फोटो जो कि संगीत सेरेमनी के समय की है जिसमें दोनों ने पीले कलर का आउटफिट कैरी किया है.
Credit: Social Mediaपिंक लहंगा
राधिका की ये फोटो मेहंदी फंक्शन की है. इसमें इन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना है.
Credit: Social Mediaअंबानी परिवार की बहू
राधिका मर्चेंट आज यानी 12 जुलाई को अंबानी परिवार की बहू बन जाएंगी.
Credit: Social Mediaडिजाइनर रिया कपूर ने की शेयर
आपको बता दें कि राधिका की इन तस्वीरों को डिजाइनर रिया कपूर ने शेयर की हैं.
Credit: Social Media