पुष्पा के अलावा अल्लू अर्जुन ने इन फिल्मों में किया था खतरनाक एक्शन
Babli Rautela
2024/12/15 14:21:38 IST
अल्लू अर्जुन के एक्शन सीन
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी बेहतरीन एक्टिंग और एक्शन सीन के लिए मशहूर हैं.
Credit: Social Mediaएक्शन से मचाया तहलका
पुष्पा के अलावा ऐसी कई फिल्में हैं जहां उन्होंने विलन्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और अपने एक्शन से तहलका मचा दिया है.
Credit: Social Mediaपुष्पा: द राइज
अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक, पुष्पा: द राइज, एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है.
Credit: Social Mediaपुष्पा से जीता दिल
फिल्म में पुष्पा का किरदार निभाते हुए अल्लू अर्जुन ने विलन्स को जिस अंदाज में सबक सिखाया, उसने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया.
Credit: Social Mediaआर्या
आर्या दोस्ती और प्यार की कहानी है, लेकिन इसका एक्शन हर किसी को हैरान कर देता है.
Credit: Social Mediaमासूमियत के साथ दिखाया जबरदस्त एक्शन
आर्या में अल्लू अर्जुन ने अपनी मासूमियत के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन दिखाया है. फिल्म के क्लाइमेक्स में उन्होंने दुश्मनों को जिस तरह सबक सिखाया, उसे देखकर फैंस ने सीटियां और तालियां बजाई थीं.
Credit: Social MediaDJ: दुव्वाडा जगन्नाधम
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने डबल रोल निभाया है- एक साधारण ब्राह्मण लड़के और दूसरे दमदार एक्शन हीरो का
Credit: Social Mediaरवि किशन के साथ एक्शन सीक्वेंस
इस फिल्म में विलेन बने भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ उनके एक्शन सीक्वेंस बेहद पावरफुल हैं. उनकी फाइटिंग स्टाइल और कॉमिक टाइमिंग ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया.
Credit: Social Mediaमैं हूं लकी द रेसर
यह फिल्म अल्लू अर्जुन की ऑल-टाइम हिट फिल्मों में से एक है. इसमें एक्टर अपने परिवार को बचाने के लिए विलन्स की बैंड बजा देता है.
Credit: Social Mediaपुष्पा 2: द रूल
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन एक बार फिर धमाकेदार वापसी की हैं. वे अपने दुश्मनों को हर कदम पर धूल चटाने देखे गए है.
Credit: Social Media