प्रियंका चोपड़ा के नाभि में पहने हीरे ने खींचा ध्यान, करोड़ों में है कीमत
Antima Pal
2025/03/19 21:48:32 IST
चर्चा में देसी गर्ल का लुक
बॉलीवुड की पसंदीदा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.
Credit: social media एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट
हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
Credit: social mediaएक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक छाया
हमेशा की तरह प्रियंका चोपड़ा का एयरपोर्ट लुक चर्चा का विषय बना हुआ है.
Credit: social mediaको-ऑर्ड सेट में लगीं स्टनिंग
प्रियंका चोपड़ा को-ऑर्ड सेट में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
Credit: social mediaलुक से खींचा ध्यान
उनकी शानदार बेली बटन डायमंड पियर्सिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Credit: social mediaइतनी है बेली बटन डायमंड की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा के इस बेली बटन डायमंड की कीमत 2.4 करोड़ रुपये है.
Credit: social mediaलग्जरी टच हुआ वायरल
प्रियंका चोपड़ा का लुक लग्जरी के टच के बिना पूरा नहीं होता है.
Credit: social mediaफैंस के साथ करती हैं हर एक अपडेट शेयर
एक्ट्रेस अपनी अपीयरेंस से भी लाइमलाइट लूटने में पीछे नहीं रहती हैं.
Credit: social mediaफिर लगाया ग्लैमर का तड़का
प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने ग्लैमर से तड़का लगाकर बाजी मार गईं.
Credit: social media